कोलकाता के ईडेन गॉर्डन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है और लंच के बाद दूसरी ही गेंद पर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए हैं. यह भारत का गिरने वाला पांचवां विकेट रहा. अबु जाएद की गेंद को लेफ्ट करने की कोशिश में जडेजा बोल्ड हो गए. लंच के समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 289 रन था. और मेजबान टीम इस समय तक 183 रन की बढ़त पर है.सेशन के दूसरे घंटे में कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 27वां शतक जड़ दिया है. और और 130 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 12 रन पर हैं. भारत ने खेल के दूसरे घंटे की शुरुआत में ही अजिंक्य रहाणे (51) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. वह तैजुल इस्लाम की गेंद को कट करने की कोशिश में गेंद को जमीन पर नहीं रख सके और प्वाइंट के हाथों लपके गए. बहरहाल, पहले दिन की समाप्ति पर 68 रन की बढ़त के साथ उतरा भारत मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर पर है. कप्तान विराट कोहली और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं. इससे पहले भारत ने दो सौ के आंकड़े को पार किया. पहले दिन भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 106 रन पर समेट कर पूरी तरह से बैकफुट पर भेजते हुए इस मैच के संभावित परिणाम की तरफ भी इशारा कर दिया था. भारत दूसरे दिन के खेल की शुरुआत पर पूरी तरह से ड्राइविंग सीट से हालात आगे बढ़ाएगा. भारत के लिए मैच के पहले दिन पुजारा ने अर्द्धशतक बनाया, तो कप्तान विराट कोहली अर्द्धशतक जड़कर नाबाद हैं.
IND Vs BAN 2nd Test: लंच के बाद पहले ही ओवर में जडेजा पवेलियन लौटे