कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अकसर मजाक-मजाक में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) निशाने पर आ जाती हैं. कपिल शर्मा और उनकी टीम के जोक्स एकदम से अर्चना पूरन सिंह पर आने लगते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जब वडाली ब्रदर्स (Wadali Brothers) कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे. इस दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) 'सपना' बनकर सेट पर पहुंचें. हंसी- मजाक और जोक्स के बीच इस बार कृष्णा अभिषेक ने अर्चना पूरन सिंह के परिवार का ही मजाक उड़ा दिया.
कपिल शर्मा के शो पर फिर उड़ा अर्चना पूरन सिंह का मजाक, बोले- सेट पर पनीर बना है ना इसलिए...देखें Video